निर्माण कार्यों में गड़बड़ी देख भड़के कमिश्नर,इंजीनियर को थमाया नोटिस,ठेकेदार की राशि रोकने के निर्देश

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद() । जिले के मानपुर नगर पंचायत में निर्माण और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि कराए गए कार्यों की गुणवत्ता देखकर अब विभाग के अधिकारी भी हैरान और परेशान हैं। नगर पंचायत में बैठे मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमीशनखोरी में इतने डूबे हुए हैं कि नगर की जनता को सरकार के द्वारा दिए जा रहे सरकारी धन को अपनी जमा पूंजी समझ बैठे हैं और जेब भरने में जुटे हैं।

मामला नगर पंचायत मानपुर का है जब शुक्रवार को आयुक्त नगरीय प्रशासन के दौरे के दौरान नगर पंचायत मानपुर के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य सीसी रोड का निरीक्षण किया और पाया कि निर्माण कार्य में जमकर धांधली हुई है और सरकार के निर्धारित मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे ने निर्माण कार्य से जुड़े संभागीय कार्यपालन यंत्री को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है और निर्माण ठेकेदार की अमानत राशि के साथ साथ निर्माण कार्य का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त नगरीय प्रशासन के निरीक्षण के दौरान सीसी रोड का निरीक्षण किया जिसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मिली निर्माण कार्य में।गुणवत्ता का अभाव इसके अलावा शासकीय नियमों की जमाकर अनदेखी की है जिसके बाद आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही संचालित की है। भ्रष्टाचार में डूबे सीएमओ मानपुर नगर पंचायत में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी निर्माण कार्यों में कमीशनबाजी के लिए जाने जाते हैं निर्माण कार्यों से लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और हिलतग्रहीमूलक योजनाओं सब में उनका कट फिक्स है और यही वजह है कि ठेकेदार भी जनता की सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्यों में आंख मूंदकर भ्रष्टाचार करते हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *