उमरिया (संवाद)। जिले के अंतर्गत विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में पदस्थ प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों में फेरबदल किये जाने की सुगबुगाहट तेज है। सूत्र बता रहे हैं कि बहुत जल्द यह प्रक्रिया जिले के पुलिस मुखिया के द्वारा अपनाई जा सकती है।
दरअसल जिले के मुखिया यानी पुलिस अधीक्षक की नई पदस्थापना के बाद जिले में प्रशासनिक कार्य दृष्टि के मद्देनजर पुलिस विभाग या थानों में प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों में फेरबदल एक स्वाभाविक प्रक्रिया होती है। लेकिन कई बार थानों के प्रभारी या अन्य पुलिसकर्मियों की कार्यशैली के आधार पर भी उन्हें हटाने या नई पदस्थापना की जाती है।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस विभाग में इसे लेकर चर्चा चल रही है। देखना होगा किन-किन थानों के प्रभारी या थानों में पदस्थ अन्य पुलिस कर्मचारियों में बदलाव किया जाता है और किसे नई जिम्मेदारी दी जाती है.?