उमरिया। जिले के शीर्षस्थ शिक्षण संस्थान आर.सी. स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की श्रृंखला में आज दिनांक 30.09.2025 को दो चरणों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम चरण में विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के समस्त छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, अन्य कर्मचारी तथा आर. सी. शिक्षा समिति के सदस्य श्री विश्वजीत पांडे के नेतृत्व में विद्यालय परिसर, खेल मैदान एवं आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई।
इसके उपरांत, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने सामूहिक रूप से महाभारत कालीन पुरातात्विक शिवालय मढ़ीवाह परिसर पहुँचकर सेवा कार्य किया। वहाँ उगे खरपतवार, कंकड़-पत्थर, अगरबत्ती व नारियल के अवशेषों को फावड़े, झाड़ू और डस्टबिन की सहायता से हटाकर मंदिर परिसर को पूर्णतः स्वच्छ किया गया। इसे विद्यार्थियों ने “भगवान की सेवा” का स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ लोकप्रिय नेता श्री धनुषधारी सिंह तथा दैनिक जन दुनिया के मुख्य संपादक श्री संतोष गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल स्वयं स्वच्छता कार्य में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि बीच-बीच में स्वच्छता संबंधी नारों और भोलेनाथ के जयघोषों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्त्व, कर्तव्य और इसकी सामाजिक आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन मंदिर प्रांगण में उपस्थित साधु-संतों, वरिष्ठ नागरिकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के बीच आर.सी. शिक्षा समिति द्वारा किए गए स्वल्पाहार वितरण के साथ हुआ।