
जानलेवा साबित हो सकती सड़क पर लगी रेलिंग,जिम्मेदार विभाग सो रहा चैन की नींद

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से धावड़ा कालोनी की तरफ जाते समय सगरा मंदिर चौराहा के आगे मुख्य सड़क पर डिवाइडर में लगी रेलिंग आने जाने वाले लोंगो के लिए घातक बन रही है।
जिला मुख्यालय के शहर उमरिया में नगरपालिका के द्वारा शहर की सड़को के बीच डिवाइडर बनाया गया है। जिसमें ऊपर की तरफ लोहे की सरिया से बनी जाली लगाई गई थी। लेकिन नगर पालिका की लापरवाही और उदासीनता से कई मुख्य सड़क की रेलिंग टूट रही है, कई जगह रेलिंग टूटकर वही अंदर गिरी पड़ी है तो कई जगह रेलिंग की चोरी हो रही है।

यह ताजी तश्वीर धावड़ा कालोनी के बगल से गुजरी मुख्य सड़क की है जिसमे रेलिंग का एक हिस्सा टूटकर सड़क की तरफ झुक गया है, और सड़क में हवा से लहरा रहा है। जिससे आने जाने वाले लोंगो के लिए एक खतरा बना हुआ है, धोखे से भी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल इसके चपेट में आई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इसके अलावा भी अन्य कई जगह ऐसी ही रेलिंग टूटी दिखाई पड़ती है जिन्हें सुरक्षित करने वाला जिम्मेदार विभाग चैन की नींद सो रहा है।
Leave a comment