नियमित करें सूर्य नमस्कार-रहेंगे निरोग, जिले में सूर्य नमस्कार व योगामृत की शुरुआत

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन। जिले व नगर गांव के विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। इस सूर्य नमस्कार व योगामृत महोत्सव की शुरुआत युवाओं के  ओर से  भी एक फरवरी से चार फरवरी तक चलेगा। मंगलवार को शहर में  सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर युवा टीम का नेतृत्व कर रहे युवा हिमांशु तिवारी ने  कहा कि देशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत उमरिया में चार दिनों तक प्रतिदिन किसी न किसी इलाके में सूर्य नमस्कार योग क्रिया करेंगे। इसके लिए प्रत्येक युवा टीम के सदस्यों  को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्लाक स्तर पर गांव-गांव में कार्यकर्ता वहां के स्कूलों, सामाजिक संगठनों, कोचिग कक्षा, छात्रावास में सूर्य नमस्कार करवाएंगे। हर गांव,  में सूर्य नमस्कार करवाया   जाएगा। कितने लोगों ने एक दिन में कितना सूर्य नमस्कार किया ये भी ध्यान दिया  जायेगा।। युवा पारस सिंह  ने बताया कि सूर्य नमस्कार की 10 यौगिक क्रियाओं को करने के साथ ही साधक सूर्यदेव के अलग-अलग नामों का उच्चारण करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य है कि आम आदमी सूर्य नमस्कार योग करने के प्रति जागरूक हो। नमस्कार के पश्चात सभी को फल व काढा वितरण किया गया।इस अभियान को युवा हिमांशु तिवारी,शिवराम सिंह,पारस सिंह परिहार,करन बैगा,रवीना साहू,दुर्गा कोल,सुहानी रजक,जय कोल,जय प्रकाश साहू,अनिल पाल, सनी पटेल,पालक कोल, नैना कोल,मोनिका कोल,खुसबू कोल,संयोगिता कोल,रोशनी,करीना साहू,फरहाना खातून, अंचल कोल,नाशिमा खातून,नारनीर, मनीषा ,अष्मी, ऋषि, दीपक मानिकपुरी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *