SHAHDOL कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रत्याशी के एजेंट को दी धमकी, वीडियो वायरल

शहडोल (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज 25 जून को मतदान के दौरान जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोरतरा के ग्राम जमुआ में एक सरपंच प्रत्याशी के एजेंट को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने धमकी दे डाली। जिसके बाद मतदान केंद्र का माहौल बिगड़ गया। इस बीच माहौल बिगड़ता देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष वहां से रफूचक्कर हो गए और किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की करतूत वायरल हो रही है
जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरतरा के ग्राम जमुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 157 में सरपंच पद की प्रत्यासी श्रीमती रोशनी बैगा के एजेंट कृष्ण गोपाल पांडे मतदान केंद्र में उपस्थित थे। इस बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व उनके समर्थक वहां पहुंच गए और एजेंट से गाली गलौज करने लगे और धमकी भी देने लगे।
चूंकि मतदान केंद्र में मतदाताओं की भारी भीड़ लगी थी,और भीड़ जब उनकी तरफ आने लगी और इस बीच माहौल बिगड़ता देख कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व उनके समर्थक वहां से रफूचक्कर हो गए तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Leave a comment