देश की राजधानी में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां राजा गार्डन स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भयानक आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपने चपेट में ले लिया हादसे में चार लोगों की आग से जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी रही।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग भड़क गई आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया इस दौरान मौजूद शोरूम में चार लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने उन चार लोगों को बाहर निकाला अस्पताल भेजा लेकिन उनकी मौत हो गई।
भारी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आज पर काबू पा लिया लेकिन तब तक शोरूम का काफी नुकसान हो गया। बताया गया कि आज की वजह विद्युत की शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। फिलहाल आज की वजह को लेकर जांच में की जा रही है।