एक सगे पिता की दिल दहला देने वाली क्रूरता इस कदर सामने आई की उसने अपने 4 बच्चों को एक-एक करके गहरे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद उसने स्वयं कुएं में खुद कर हाथ में हत्या कर ली। चारों बच्चे स्कूल में पढ़ने गए थे तब पिता ने उन्हें स्कूल से बाइक में बिठाकर चारों को एक खेत में बने कुएं के पास ले गए जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पति अरुण काले का उसकी पत्नी से विवाद के बाद वह गुस्से में आकर स्कूल में पढ़ रहे चार मासूमों को स्कूल से लाकर कुएं में फेंक दिया। मासूम बच्चों में तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है यह पूरी घटना महाराष्ट्र के अहिल्या नगर अंतर्गत चिखली कोरेगांव की है।
चारों बच्चे एक आश्रम में पढ़ते थे जहां से उनके पिता अरुण काले ने उन्हें शिरडी से 10 किलोमीटर दूर कोरहाले गांव के खेत में बने एक कुएं के पास ले जाकर चारों मासूमों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह स्वयं कुएं में खुद कर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद जब स्कूल से बच्चे घर वापस नहीं लौटे और उसके पिता अरुण काले का भी कहीं पता नहीं चला। तब पत्नी और घर के अन्य परिजनों के द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई। लोगों के द्वारा भजनों को बताया कि अरुण इधर कुएं की तरफ गया था और वहां पर देखा गया था। तब जाकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कुएं में तलाश की गई तब अरुण काले सहित चार बच्चे मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाले गए।