आर.सी. स्‍कूल में 79वें स्‍वतंत्रता दिवस का भव्‍य आयोजन

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया।। नगर के सुविख्‍यात विद्यालय आर.सी.हायर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस का अत्यंत भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन किया गया | कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आशुतोष अग्रवाल, जिलाअध्यक्ष भाजपा उमरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मिथिलेश पयासी के विशेष आतिथ्‍य एवं श्री दीपक छतवानी, श्री धनुषधारी सिंह, श्री ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, श्री सुमित गौतम, श्री मनीष सिंह एवं श्री राजेंद्र तिवारी सहित अन्य सम्माननीय नेता गणों एवं जिले के वरिष्‍ठ पत्रकार बंधुओं श्री संतोष गुप्‍ता, संपादक जनदुनिया,श्री दीपनारायण सोनी, श्री संजय तिवारी, श्री कौशल विश्‍वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुआ।

सर्वप्रथम राष्ट्र के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को धूप दीप एवं पुष्प अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया एवं देश की आन बान एवं शान के प्रतीक हमारे तिरंगे का ध्वजारोहण सैकड़ों अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किया तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, भाषण एवं भारतीय सैनिकों को समर्पित नृत्य नाटिका (ऑपरेशन सिंदूर) प्रस्तुत कर पहलगाम नरसंहार जो कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने किया था उसके शौर्य पूर्ण प्रतिशोध की झलक प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव विभोर एवं अश्रु पूरित कर दिया|

कार्यक्रम के दौरान संस्था-प्रमुख श्री विश्वजीत पांडे जी ने विभाजन विभिषिका दिवस (14 अगस्त) के संदर्भ में अत्यंत भाव-पूर्ण संबोधन दिया एवं ब्रिटिश राज्य की कुटिल तथा विभाजनकारी नीति के परिणामस्वरुप ढाई करोड़ों भारतीयों के विस्थापन की अत्यंत पीड़ादायी एवं मर्मस्पर्शी घटनाओं को याद करते हुए शोकाकुल भाव से उस दौर में पीड़ित, प्रताड़ित एवं जीवन खो देने वाले लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री दीपक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनकी उपस्थिति के लिए विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया, एवं कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा की।

Katni: चलती ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी मामले में बड़ा अपडेट,यहां जानिए क्या कहा परिजनों ने

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *