रेल्वे में बंपर भर्ती:10वीं पास ITI के लिए 6 हजार+ वैकेंसी,यहां जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

Editor in cheif
4 Min Read

Railway Job: भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी की तलाश में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा टेक्नीशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मंगाया है। 6000 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बढ़ा दिया है अब आवेदक 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताया गया कि रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की कुल वैकेंसी संख्या 6238 है। रेलवे भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से विभिन्न जोन्स में कुल 6238 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद पर 183 खाली पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III पद पर कुल 6055 रिक्तियां शामिल हैं। सबसे ज्यादा रिक्तियां 2106 टेक्नीशियन ग्रेड III फिटर (PU & WS) पद पर हैं। पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

Bandhavgarh Tiger Rijarve:-एक साथ 2 बाघों का शिकार,लेकिन बांधवगढ़ के अमले को नही लगी भनक

आवेदन की तिथि 7 अगस्त तक बढ़ाई
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हुई थी और लास्ट डेट 28 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 7 अगस्त कर दिया गया है। फीस जमा करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक है। आवेदन के बाद उम्मीदवार 10 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि रेलवे भर्ती परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, इसकी जानकारी उचित समय पहले जारी कर दी जाएगी। लेटेस्ट नोटिफिकेशन यहां देखें।

आयु सीमा: टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के लिए आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 तक 18 से 33 साल के बीच और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए आयु 18 से 30 साल तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे अपने नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है।

टेक्नीशियन ग्रेड-III (ओपन लाइन, वर्कशॉप और पीयू) के लिए, उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए या पीसीएम विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बी.टेक, इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बी.एससी. की डिग्री होनी चाहिए।

30 जुलाई से नौरोजाबाद और रूपौंद में रुकेगी बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

सैलरी
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये महीना।
टेक्नीशियन ग्रेड-III पद पर पे लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये महीना।

आवेदन कैसे करें?
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के होमपेज पर ‘CEN No. 02/2025 – टेक्नीशियन भर्ती 2025’ पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें।
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
नोट: अगर आपने 2024 में किसी भी आरआरबी परीक्षा के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। बस उन्हीं क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जाना चाहिए। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Katni: नगर निगम की शर्मनाक करतूत,लावारिश शव को कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में रख निकाली शव यात्रा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *