राजधानी में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग,दर्जन भर लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली (संवाद)। आज सुबह राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में 4 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। घाट के बाद स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम बचाव और राहत कार्य पर जुट गई है। बिल्डिंग में फंसी हुई लोगों को बाहर निकालना में टीम जुटी हुई है। लगभग एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है।
दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए इस बड़े हादसे मैं फिलहाल अभी तक किसी की जान माल की नुकसान होने की खबर नहीं मिली है राहत बचाव कार्य में जो छुट्टी में के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है बताया गया है कि लगभग 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह घटना सुबह 6 से 7 बजे के आसपास की बताई गई है। इसके बाद तत्काल फायर विभाग और पुलिस को जानकारी दी गई तब जाकर बचाव और राहत दल मौके पर पहुंचा है और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। अभी तक मलबे के ढेर में दबे तीन लोगों को बाहर निकल गया है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत बचाव दल अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने में पूरी सक्रियता और सावधानी बरत रहा है।
Leave a comment