उमरिया।। आज दिनांक 10 जुलाई 2025 गुरु पूर्णिमा के अत्यंत शुभ अवसर पर नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर.सी. हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया में नवगठित विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा एवं छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती मिनाक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर उमरिया के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह एस.डी.ओ.पी. ,श्री संतोष गुप्ता प्रधान संपादक जन दुनिया, एवं श्री राजेश शर्मा प्रधान संपादक बांधव भूमि, उमरिया, श्री संजय तिवारी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपनारायण सोनी,श्री कौशल विश्वकर्मा, श्री राकेश टार्जन एवं युवा पत्रकार हीरा सिंह चंदेल के विशेष आतिथ्य एवं गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा को धूप दीप एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने क्रमशः हेड गर्ल अंशिका सिंह भदौरिया (कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय)तथा हेड बॉय पुष्पेंद्र सोनी (कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय) को बैच लगाते हुए स्कूल फ्लैग प्रदान किया। तत्पश्चात नवनियुक्त हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने अपने पदेन दायित्व के निष्ठा पूर्वक निर्वहन की शपथ ली तत्पश्चात क्रमशः विद्यालय के समस्त हाउस आस्था, संस्कार ,श्रद्धा एवं विश्वास के हाउस मास्टर ,सहायक हाउस मास्टर,हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन ,कल्चरल कैप्टन , स्पोर्ट्स कैप्टन को आए हुए अतिथियों ने क्रमशः बैच लगाए तत्पश्चात समस्तकक्षाओ के कक्षा प्रतिनिधि को भी बैच लगाया गया ।
अंत में मुख्य अतिथि ने समस्त सदनों के पदाधिकारियों को आज प्रदान किये गए दायित्व का निर्वहन शिक्षण सत्र के दौरान सजकता एवं पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे।कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख श्री विश्वजीत पांडे जी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए दायित्व की गरिमा पूर्ण निर्वहन की ओर संकेत किया ।कार्यक्रम के समापन के पूर्व जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश शर्मा जी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु की महिमा को बताया |
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री दीपक श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रेषित किया ।
