उमरिया (संवाद)। नगर पालिका परिषद उमरिया में वर्षों से स्वच्छता निरीक्षक के साथ-साथ प्रशासनिक दायित्वों का सफल निर्वहन करने वाले श्री नारायण दुबे ऐसे बिरले अधिकारी रहे हैं जिन्हें नगर की गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले की भौगोलिक एवं व्यवस्थात्मक जानकारी है। उनके अनुभव, कार्यकुशलता और समर्पण के कारण नगर की कई जटिल समस्याओं का समाधान समय रहते संभव हो सका। इसके अलावा वह हर समय-हर वक्त और हर काम के लिए आसानी से उपलब्ध होने वालो में उनकी पहचान रही है।
श्री दुबे की सेवा न केवल स्वच्छता व्यवस्था तक सीमित रही, बल्कि आपात स्थिति हो या कोई विशेष आयोजन, हर बार उन्होंने अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर नगर प्रशासन को मजबूती प्रदान की है।आने वाले वर्षों में भी उनके अनुभव का लाभ नगर को मिलता रहे इसके लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की ओर से नगर पालिका परिषद उमरिया और शासन- प्रशासन से अपील की जा रही है कि नारायण दुबे को नगर पालिका की सेवा में किसी भी रूप में बनाए रखा जाए, ताकि नगर में चल रही निरंतर विकास यात्रा बाधित न हो।यह निर्णय न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि व्यापक जनहित में भी अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है।
