उमरिया (संवाद)। जिले की 236 ग्राम पंचायतों में 1620 सरपंच पद के दावेदार चुनावी मैदान ताल ठोंकते नजर आ रहे है। जिले के 3 जनपदों में करकेली जनपद में सरपंच के सबसे ज्यादा 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है। यहां पर 110 ग्राम पंचायतें निर्धारित है। इसी प्रकार मानपुर में 82 और पाली जनपद में 44 ग्राम पंचायतें है।
मानपुर विकासखण्ड में सरपंच हेतु 676 अभ्यर्थी तथा पंच हेतु 2083 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार संबंधित रिटर्निग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। विकासखण्ड मानपुर में सरपंच पद हेतु 726 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें संवीक्षा पश्चात 725 विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 49 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए । अब कुल 676 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
इसी तरह पंच पद हेतु 2122 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए । संवीक्षा के बाद 2110 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। नाम निर्देशन पत्र वापसी के दौरान 27 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए। अब कुल 2083 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
करकेली विकासखण्ड में सरपंच हेतु 717 अभ्यर्थी तथा पंच हेतु 2449 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार संबंधित रिटर्निग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। विकासखण्ड करकेली में सरपंच पद हेतु 759 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें संवीक्षा पश्चात 752 विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 35 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए । अब कुल 717 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
इसी तरह पंच पद हेतु 2529 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए । संवीक्षा के बाद 2493 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। नाम निर्देशन पत्र वापसी के दौरान 44 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए। अब कुल 2449 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
पाली विकासखण्ड में सरपंच हेतु 227 अभ्यर्थी तथा पंच हेतु 818 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार संबंधित रिटर्निग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। विकासखण्ड पाली में सरपंच पद हेतु 233 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए, संवीक्षा के दौरान समस्त नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। नाम वापसी के दौरान 6 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए । अब कुल 227 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
इसी तरह पंच पद हेतु 839 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए । संवीक्षा के बाद 832 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। नाम निर्देशन पत्र वापसी के दौरान 14 नाम निर्देशन पत्र वापस हुए। अब कुल 818अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।