उमरिया।। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर सवारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिसमें अंबिकापुर से जबलपुर बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर ट्रेन सहित कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जानकारी में बताया गया कि कटनी के नजदीक झलवारा स्टेशन में रेल लाइन कमिश्निंग और कनेक्टिविटी के चलते निम्न सवारी ट्रेनें प्रभावित हुई है।
जानकारी में बताया गया कि बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर ट्रेन 1 जून से 7 जून तक कैंसिल रहेगी।
भोपाल से बिलासपुर पैसेंजर 3 जून से 9 जून तक कैंसिल रहेगी।
जबलपुर से अंबिकापुर ट्रेन 2 जून से 7 जून तक कैंसिल रहेगी।
अंबिकापुर से जबलपुर 3 जून से 8 जून तक कैंसिल रहेगी।
इसी तरह चिरमिरी से कटनी सटल ट्रेन दुर्ग से निजामुद्दीन सहित कई ट्रेनें कैंसिल की गई है। रेलवे विभाग की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है जिसका अवलोकन कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बताया गया कि इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की असुविधा के लिए वह खेद प्रकट करते हैं।

