रुचि लेकर खेलेंगे:आंगनबाड़ी केंद्र पर किया युवा टीम ने बच्चों के लिए खिलौने का वितरण

Editor in cheif
3 Min Read
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के हाथ खिलौने आते ही बच्चों के           चेहरो पर खिली मुस्कान
उमरिया (संवाद)। “बच्चे होते है दिल के सच्चे” बिना किसी भेदभाव के वे अपनी मस्ती मे मस्त रहते है। यदि बच्चों को खिलौना मिल जाए तो उनकी खुशी की कोई सीमा नही रह जाती है।
जिला मुख्यालय की की बिरसिंहपुर पाली वार्ड नं 15   स्थित आगनबाड़ी केंद्र में युवा टीम उमरिया द्वारा बच्चों को खिलौने वितरित करने पहंुचे तो बच्चों के चेहरों की मुस्कान से खुशी छलक रही थी। बच्चे खिलौने प्राप्त करके आपस में एक दूसरे से तुलना करते तथा खेल में मगन हो गये।
युवा टीम के लीडर व कार्यक्रम संयोजक युवा हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम के द्वारा जन सहयोग के माध्यम से जिले की विभिन्न आंगनबाड़ियों में निशुल्क खिलौने वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में बिरसिंहपुर पाली के वार्ड क्रमांक 15 में 40 बच्चों को खिलौने वितरण किए गए। उन्होंने ने कहा कि इससे आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या बढेगी। बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिलेंगे तो उनका मन केंद्र पर लगेगा।
आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सीमा केवट  ने बताया कि इस केंद्र पर बच्चों के लिए पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध हो गई है अब बच्चे आसानी से खेलों में रुचि लेकर खेलेंगे।
समाज के प्रबुद्ध जनों, समाजसेवियों, दानदाताओं द्वारा आगे आकर आगनवाड़ी के लिए खिलौने, पुस्तक एवं अन्य सामग्री प्रदाय की गई।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशू तिवारी ने   कार्यक्रम के अंर्तगत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त प नागरिकों से अपील है कि वे बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में अपना योगदान देने के लिये आंगनबाड़ी केंद्र में 06 वर्ष तक के बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के ऐसे खिलौने जो सही स्थिति में हैए परंतु परिवार में उनका उपयोग नहीं हो रहा है अथवा अपनी क्षमता एवं इच्छानुसार नये खिलौने आंगनबाड़ी संचालन के समय अथवा युवा टीम उमरिया के सदस्यों व  8770942728 पर संपर्क   कर उपलब्ध कराएं और अभियान को सफल बनाएं।इस अवसर पर पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र कुमार दुबे, समाजसेवी हिमांशू तिवारी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट,कंचन पांडेय,लष्मी सिंह,पूजा परास्ते,सौरभ,प्रेरणा तिवारी,सिद्धि,खुशी,ज्योति विश्वकर्मा, श्रीराम,जितेंद्र,करन बैगा, रिषभ त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी,शिवानी बर्मन सम्मिलित हुए।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *