24 घण्टे के भीतर बाघ का दूसरा हमला,एक दिन पहले 12 वर्षीय बालक को उतारा था मौत के घाट

उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन की सीमा से लगे गांव के नजदीक जंगल में बाघ की लगातार मूवमेंट देखी जा रही है। 24 घंटे के भीतर बाघ ने दो लोगों पर हमला किया है आज रविवार की सुबह जहां एक महिला को महुआ बिने के दौरान टाइगर ने हमला किया तो वही एक दिन पहले यानी शनिवार की सुबह एक 12 वर्षीय बालक के ऊपर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह 24 घंटे के भीतर पुनः बाघ ने महुआ बिने गई 38 वर्षीय महिला के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि इसी इलाके के पास कल शनिवार की सुबह महुआ बिने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक को बाघ ने हमला कर अपने जबड़े में दबाकर ले गया था जिससे उसकी मौत हो गई।
बाघ के इस इलाके में 24 घंटे में यह दूसरी बार हमला किया गया है। जबकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को इस बात की जानकारी रही है कि इस इलाके में बाग का मूवमेंट है बावजूद इसके लगातार दूसरी घटना बांधवगढ़ प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। यह दोनों घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बीट की बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और वन अमले के द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 24 घंटे में दूसरी घटना होने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन का गश्ती दल हमलावर बाघ की तलाश में जुट गया है।
Leave a comment