मानपुर के आदिवासी युवक ने किया कमाल ,मुंबई में बेस्ट रीयल एम्पीरियल अवार्ड से सम्मानित, इधर अवैध गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया (संवाद)। मुंबई में आयोजित रीयल एम्पीरियल अवार्ड 2022 में उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बचहा के  गांव भरौली निवासी आदिवासी युवक सोमचन्द कोल पिता मथुरा प्रसाद कोल कोल ने बाजी मारी है। इस अवार्ड को फ़िल्म अभिनेता और हिंदी फिल्मों में अक्सर खलनायक की भूमिका अदा करने वाले रंजीत सिंह एवं मुस्ताक खान के हाथों से दिया गया है।

अवार्ड पाने के बाद सोमचन्द कोल ने कहा कि इसके असली हकदार हम नही बल्कि हमारे गरीब मां-बाप है।क्योंकि परिवार की खराब हालत और ग्रीबी के बावजूद उन्हें इस फील्ड में लगातार सहयोग देते रहेहै। उन्होंने बताया कि हमारे टैलेंट से अभिभूत होकर समारोह में ही फ़िल्म अभिनेता रंजीत सिंह ने अगले माह काम देने मुंबई बुलाया है। जो हमारे लिए एक सुखद स्वप्न जैसा है।
दरअसल राष्ट्रीय स्तर से एक एप्पलीकेशन के माध्यम से डांस कॉम्पटीशन किया गया था,इसमे जिले के गौरव एवम विजयी सोमचन्द कोल ने भोजपुरी डांस का अभिनय किया था,इस डांस कंपटीशन में यह डांस सबका मन मोह लिया और उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया  है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा का अवैध विक्रय करने वाले आरोपी के विरूद्ध उमरिया पुलिस की कार्यवाही
जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध मादक मदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है उक्त निर्देश के तारतम्य में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि एक व्यक्ति उमरिया से महरोई तरफ गांजा विक्रय करने जा रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही की गई जो रेल्वे लाइन नहर के पास मेहरोई रोड पर एक व्यक्ति हाथ में बोरी लिए मिला जिससे पूछताछ की गई जो कि अपना नाम शेख वाजिद पिता शेख सरीफ उम्र 32 वर्ष निवासी कैम्प उमरिया  बताया , उक्त आरोपी के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000/- रु. जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 B NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण की विवेचना जारी है उक्त आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में पंजीबद्ध अपराधों के संबंध में जानकारी ली जा रही है साथ ही मामले मे संलिप्त अन्य किसी का नाम सामने आने पर उचित बैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. मनीष कुमार, सउनि. दिनेश तिवारी, सुभाष यादव, प्र.आर.विनोद प्रजापति, ओमकार सिंह, जयप्रकाश नामदेव,ताराचन्द वघेल, आर. प्रवेश कुमार, आर. रवि दीवान, का सराहनीय योगदान रहा है ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *