उमरिया (संवाद)। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-(बी) (1) में निहित प्रावधानों के तहत उद्धघोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति ऐसी थाना सूचना देगा जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे 10000/रू ( दस हजार रूपये) पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जायेगा। ईनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया का अन्तिम निर्णय मान्य होगा।
दरअसल फरियादी सुरेश तिवारी पिता श्रीनिवास तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 05 चंदिया थाना चंदिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जुलाई 2021 की दोपहर करीब ढाई बजे मैं और मेरा बालक आयुष तिवारी रिश्तेदारी में कटनी चले गए थे घर पर मेरी पत्नी थी जो निमंत्रण में बस्ती में ईशु चतुर्वेदी के यहां गई थी, घर पर ताला बंद था में कटनी से करीबन 5 बजे शाम वापस घर चंदिया आया तो देखा कि बाहर दरवाजे में ताला लगा था, सांकल टूटी हुई थी। दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था. अलमारी में रखी हुई पेटिया खुली हुई थी, सामान अस्त व्यस्त था जेवरात के खाली डिब्बे पड़े हुए थे, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर का सांकल को काटकर घर में रखे सोने चाँदी के जेवरात सोने का हार, कंगन, अंगुटी कीमत करीबन 50,000रू के चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदिया के अपराध क्र. 191/21 धारा 454,380 ताहि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में माल मुल्जिम की पता तलाश हर संभव प्रयास किया जा रहा किन्तु अज्ञात आरोपी का पता नहीं चल रहा हैं।