उमरिया (संवाद)। जिले के थाना पाली अंतर्गत ग्राम चौरी के पास बारातियों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई जिसमें बस में सवार कई बारातियों को चोटें आई है।घायलों को।पुलिस की मदद से शहडोल जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया कि जिले के चौरी निवासी रामकिशोर चौधरी के लड़के की बारात 18 मई को शाम मानपुर गई हुई थी जहां से आज लौटने के दौरान ग्राम चौरी के पास बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें 9 बारातियों के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचे पाली टीआई आरके धारिया सहित पुलिस बल ने सभी घायलों शहडोल जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका इलाज प्रारम्भ कर दिया गया है।

उक्त घटना में फिजा ट्रेवेल्स की बस क्रमांक MP 20 PA 0763 दुर्घटना ग्रस्त हुई है बताया गया कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इस घटना में करीब 9 लोग घायल है बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटे है ।हलाकि घटना की गंभीरता को देखते हुए ।पाली टी आई और एस डी ओ पी के द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त ही शहडोल हॉस्पिटल भेजा गया है।
इस हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की खबर है,इन घायलों में मुख्य रूप से अशोक पिता प्यारेलाल वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी भौतरा,सुजीत पिता बलबीर वंशकार उम्र 18 वर्ष निवासी,संतराम पिता जगतराम वंशकार उम्र 24 निवासी जनकपुर, मोतीराम पिता बुचिल्या रैदास उम्र 70 वर्ष निवासी सोहागपुर,चिताराम पिता गंगाराम चौधरी उम्र 46 निवासी गोहपारू,रामबाई पति छोटेलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी गोहपारू,छोटेलाल पिता गंगाराम चौधरी उम्र 65 निवासी गोहपारू,मुन्नालाल पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी गोहपारू,गंगा पिता प्यारे चौधरी उम्र 45 निवासी चौरी शामिल है।बताया जाता है कि हादसे की शिकार बस ग्राम चौरी से बारात लेकर ग्राम टेटका गई थी,वापसी के दौरान नोगई पुलिया के पास हादसे का शिकार हुई है।