● सेवा भावना-युवाओं के साथ बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं आ रही है आगें ,घर घर रखे सकोरे
उमरिया (संवाद)। वर्तमान में 45 डिग्री के तापमान में उमस और गर्मी वातावरण से निढाल जन जीवन में दो घूंट पानी किसी के नवजीवन से कम नहीं कहा जा सकता है। इसमें सबसे अधिक बेजुबान पक्षी और पशु को पानी की तलाश में भटकने के बाद भी पानी नहीं पा रहे हैं ऐसे पशु और पक्षियों का हाल सिर्फ एहसास कर समझा जा सकता है। इसे देखते हुए युवा टीम उमरिया ने पक्षी मित्र अभियान के तहत इन बेजुबान पक्षियों और पशुओं के लिए दाना पानी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है एवं आम नागरिक से भी अपील युवा टीम के द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें 18 मई को उमरिया नगर के पिपरिया में युवाओं ने घर की छतों पर गर्मियों के मौसम में सकोरे लगाते हुए पक्षियों के लिए दाना तथा पानी का प्रबंध किया है।
युवा समाजसेवी हिमांशू तिवारी ने हमें भरोसा है कि हमारे द्वारा रखें इस दाना पानी से कुछ पक्षियों की जान को तो अवश्य ही बचाई जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी पिलाने से ज्यादा नेक कार्य कोई नहीं है हम सभी को बेजुबान पक्षियों संरक्षण के लिए अपने घरों की छतों पर सकोरे लगाकर मानवता का परिचय देना चाहिए। साथ ही आसपास के लोगों को प्रेरित करते हुए उन्हें भी दाना पानी उपलब्ध कराने अपील की जा रही है। इस अभियान में कई युवा भी जुड़ रहे हैं।
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि जिस प्रकार से वर्तमान में लू और गर्मी का प्रकोप बना हुआ है युवा टीम उमरिया का यह अभियान सही मायने में बेजुबान पक्षियों के लिए मददगार साबित बना है।

जिले के अनेक स्थानों पर लोगों ने सकोरे लगाएं पानी की व्यवस्था की पक्षियों के साथ-साथ बंदर मवेशियों के लिए भी पानी व दाना की व्यवस्था बनाना आरंभ कर दिया है। कुछ स्थानों पर युवा टीम ने बंदरों के लिए भी पोस्टर लगाते हुए दाना पानी बनाने अपील की। वहीं अधिकांश घरों के सामने पुरानी बाल्टी सीमेंट की नाद या गमलों पर पानी भरकर पशुओं और पक्षियों के लिए स्थान बना रखा है। जिससे मवेशियों पक्षी भी अब दूर पानी पीने भटकने के लिए बजाए इन सकोरे और नाद पर आकर पानी पी रहे हैं। इस नेक कार्य में ग्राम पंचायत पिपरिया के समाजसेवी अरविंद त्रिपाठी,हिमांशू तिवारी, ऋषभ त्रिपाठी, उदय यादव,आयुष राय,जितेंद्र तिवारी ,करण बैगा,लष्मी सिंह,पूजा परास्ते एवं सभी उपस्थित रहे।