उमरिया (संवाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे, अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो (हॉल) भोपाल में 17 मई 2022 को अपरान्ह 4 बजे से नगरीय विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे अमृत मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना, पेयजल योजना, पीएमएवाय (शहरी) एससीएम, एसबीएम पीएम- स्वनिधि आदि एवं एमपीयूडीसी / निकाय निधि के माध्यम से क्रियान्वित किये जा रहे कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण गृह प्रवेश एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में उमरिया जिले की नगरीय निकायों में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। नगर उमरिया उमरिया अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के तहत 189.04 लाख रूपये की लागत से बनने वाले वार्ड क्रमांक 22 मे शापिंग काम्प्लेक्स कम सब्जी मण्डी निर्माण एवं विकास कार्य का भूमिपूजन 17 मई को किया जाएगा। इसी तरह निकाय निधि अंतर्गत 78.34 लाख रूपये की लागत से नगर पालिका परिसर स्थित शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। नगर परिषद चंदिया अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 60 हितग्राहियों को 60 लाख रूपये की प्रथम किश्त, 15 हितग्राहियों को 15 लाख रूपये की द्वितीय किश्त तथा 50 हितग्राहियों को 25 लाख रूपये की तृतीय किश्त का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही 50 प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम के साथ ही 60 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। नगर परिषद नौरोजाबाद अंतर्गत 17 मई को मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत 37.71 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 मे जगत सिंह के घर से दीपा प्रजापति के घर तक सीसी सड़क एवं कल्वर्ट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही नागरिक मूलभूत सुविधा अंतर्गत 8.48 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 मे माधव कोल के घर के पास से पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नौरोजाबाद ने बताया कि नगर परिषद नौरोजाबाद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 22 हितग्राहियों को 22 लाख रूपये की प्रथम किश्त, 36 हितग्राहियों को 36 लाख रूपये की द्वितीय किश्त तथा 13 हितग्राहियों को 6.50 लाख रूपये की तृतीय किश्त का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही 13 प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम , 22 प्रधानमंत्री आवास निर्माणका भूमिपूजन किया जाएगा।