उमरिया (संवाद)। जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चेचरिया निवासी मनरूप पिता नंदलाल सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष अंततः हादसे के बाद उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है,सोमवार को पीएम आदि कराकर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।विदित हो कि मृतक मनरूप बिजली मेंटेनेंस के लिए ग्राम चेचरिया स्थित खम्भे पर चढ़ा था,इसी दौरान मृतक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया है।हादसे के बाद घायल अवस्था मे रविवार की दोपहर करीब 5 बजे जिला अस्पताल लाया गया,परन्तु इलाज के दौरान करींब एक घण्टे के अंदर ही उसकी मौत हो गई।इस मामले में सोमवार को पीएम आदि कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।बताया जाता है कि हादसे के दौरान मृतक के सर पर गम्भीर चोट थी,जिस वजह से मौत हुई है।इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि मृतक युवक खम्भे पर चढ़ने से पहले सुरक्षा मापदंडों का इस्तेमाल आखिर क्यों नही किया,इसके अलावा किसके आदेश पर विद्युत प्रवाहित तार को मेन्टेनेन्स करने खम्भे पर चढ़ा।हादसे के बाद घटना को लेकर क़ई सवाल है,हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है,वही ग्रामीण भी शोकसंतप्त है।

इधर जंगली सुवर के हमले में गम्भीर रूप से घायल अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार निवासी बिन्नी पति सरमन कोल उम्र 36 वर्ष को प्राथमिक उपचार कर बरही अस्पताल से कटनी के लिए रेफर कर दिया गया है।दरअसल रविवार की सुबह घायल महिला तेंदू पत्ता तोड़ने पड़वार से सटे वन क्षेत्र गई थी,बताया जाता है कि इसी बीच महिला को अकेला देख जंगली सुवर ने हमला कर दिया,इस हादसे में महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है,बाद में किसी तरह रक्तरंजित अवस्था मे घर पहुंची है,जिसके बाद परिजनों की मदद से बरही अस्पताल पहुंचाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से कटनी रेफेर किया गया है।