प्रयागराज (संवाद) । बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आई है जहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग भड़क गई। इसके बाद देखते ही देखते लगभग 50 टेंट आज की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए हालांकि एनडीआरएफ की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पा लिया है इस बीच किसी भी अनहोनी की जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं।
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, लगभग 50 टेंट जलकर हुए खाक, गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भड़की आग
बताया गया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्रीय ब्रिज सेक्टर 19 कैंप में अचानक भीषण आग भड़क गई बताया गया कि गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगी है आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के दमकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य प्रारंभ किया है। दमकल की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पा लिया गया है लेकिन तब तक क्षेत्र के 50 टेंट जलकर खाक हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना की जानकारी ली है।
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, लगभग 50 टेंट जलकर हुए खाक, गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से भड़की आग
बताया गया कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है जिससे आज आसपास के इलाके में फैल गई आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गए लोगों में अपराध अफ्रीका माहौल भी निर्मित हो गया था। घटना के तुरंत बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और दमकल की मदद से आज पर पूरी तरीके से काबू पा लिया है वही मेला क्षेत्र में मौजूद अन्य कर्मचारी भीड़ को काबू करने में जुटे रहे हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी की घटना सामने नहीं आई है।