उमरिया (संवाद)। संबल योजना के कारण समाज के कई ऐसे गरीब परिवार जिनके जीवन में आपदा आई और वे इस कठिन परिस्थिति में अपनी तथा अपने परिवार जनों को संभाला तथा आगे का जीवन जीने की कला सीख ली। जिला मुख्यालय उमरिया निवासी रेखा बर्मन भी उन्ही महिलाओं में से एक है। पति की वर्ष 2021 में हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने के पश्चात उनके चारों ओर अंधकार का साया था । दो बच्चों के परिवरिश की जिम्मेवारी थी। इन कठिन परिस्थितियों में उन्होंने स्वयं को संभाला तथा आस पास मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया।
रेखा बर्मन ने बताया कि अब संबल योजना के माध्यम से दो लाख रूपये की सहायता मिल गई है। इस राशि से मैं उमरिया नगर में छोटा मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन करनें में सक्षम हो गई हूं। नगर पालिका द्वारा भी स्व निधि योजना से प्रकरण तैयार करने की बात की गई है। विपत्ति काल में संबल योजना मेरे परिवार को संबल देने मे सफल रही।
वही जिले के ग्राम अमड़ी निवासी सोनम यादव के पति अनिल यादव की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई थी। शादी के एक दो वर्ष बाद ही पति की मृत्यु उनके लिए सदमा था। मायके एवं ससुराल वाले सभी दुखी थे । वे कभी मायके मे रहकर तो कभी ससुराल मे रहकर अपना समय व्यतीत कर रही है।
सोनम यादव ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद संबल योजना जीवन का सहारा बनी । योजना के माध्यम से दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। अब मैं इस राशि का उपयोग सिलाई , कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त करके सिलाई का काम शुरू करूंगी। विपत्ति काल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा बनाई गई संबल योजना परिवार जनों से भी ज्यादा सहयोगी साबित हुई।