उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा विभागवार दैनिक रूप से की जा रही है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग , उर्जा विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का आगामी दो दिवस के भीतर निराकरण करनें के निर्देश दिए है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इधर मध्यप्रदेश सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 16 मई से 18 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिसको लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रमो का विधिवत संचालन कर लोंगो को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस बावत जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 16 मई को प्रातः 11 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि का हस्तांतरण किया जाएगा । कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी उमरिया में किया गया है, जिसमें प्रतीक स्वरूप 10 हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से उमरिया जिले के 225 हितग्राही लाभान्वित होंगें।
वहीं 17 मई को सायं 5 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया में नगरीय निकाय से संबंधित योजनाओं भूमि पूजन एवं लोकार्पण तथा स्कूली विद्यार्थियों को 10 किलो के मूंग के दाल के किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया को सौंपा गया है। इसके अलावा18 मई को किसान सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन उमरिया मे किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को राशि का वितरण, प्राकृतिक खेती , कृषि यंत्रीकरण आदि के संबंध में परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि को बनाया गया है। कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाना है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।