उमरिया (संवाद)। स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर भाजपा मंडल उमरिया की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 तारीख दिन मंगलवार को स्थानीय सिंधी धर्मशाला उमरिया में प्रातः 10:00 से आहूत की गई है।
उक्त आशय की जानकारी नगर भाजपा के अध्यक्ष नीरज चंदानी ने देते हुए बताया कि निकट भविष्य में होने वाले स्थानीय नगरी निकाय के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक वृहद बैठक आयोजित की गई है।बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे एवं नगर में निवासरत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई है, बैठक में सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
मंडल अध्यक्ष नीरज चंदानी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि समय पर उपस्थित होकर बैठक में अवश्य पधारे।