उमरिया (संवाद)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने वाली ट्रेन 24 जनवरी को अयोध्या रवाना होगी जिसमें बनारस और अयोध्या में स्थित तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। वही 1 फरवरी को शिर्डी के सांई बाबा के दर्शन हेतु ट्रेन रवाना होगी।
Umaria: 24 जनवरी को अयोध्या तो 1 फरवरी को शिरडी जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन,यहां जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा पूर्व समय से ही मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों के भ्रमण करने हेतु टिप्स दर्शन योजना बनाई गई थी। इसी योजना के तहत उमरिया जिले से अयोध्या के श्री राम मंदिर और बनारस के काशी विश्वनाथ सहित अन्य तीर्थ स्थान के भ्रमण और दर्शन करने के लिए 24 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। जिसमें उमरिया जिले के लिए 200 सीट आरक्षित की गई है।
Umaria: 24 जनवरी को अयोध्या तो 1 फरवरी को शिरडी जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन,यहां जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
इसी तरह इसी योजना के तहत महाराष्ट्र में स्थित शिर्डी के साइन बाबा के दर्शन करने के लिए तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी को रवाना होगी जिसमें उमरिया जिले के लिए 279 सीटें रिजर्व की गई है। बताया गया कि इच्छुक और पात्र लोग निर्धारित आखिरी तारीख से पहले ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के माध्यम से आवेदन पत्र भरकर जनपद कार्यालय को भेजना होगा। इसी तरह नगरीय निकाय के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका और नगर परिषदों में आवेदन किया जाएगा।
Umaria: 24 जनवरी को अयोध्या तो 1 फरवरी को शिरडी जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन,यहां जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
24 जनवरी को अयोध्या जाने वाली तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी नियत की गई है। इसके पहले इच्छुक और पात्र लोग आवेदन कर सकेंगे।वहीं शिर्डी के साईं बाबा दर्शन के लिए 1 फरवरी को जाने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए आवेदन के अंतिम तारीख 22 जनवरी निर्धारित की गई है। विभाग की ओर से इच्छुक और पात्र लोगों को निर्धारित अंतिम तारीख के पहले निर्धारित प्रोफार्मा और निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।