उमरिया (संवाद)। जिले के पाली तहसील अंतर्गत घुनघुटी पुलिस चौकी इलाके में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अमिलिहा के पास एनएच 43 में जाम लगा दिया है। परिजनों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया गया कि मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Umaria: चाकू मारकर युवक की हत्या,गुस्साए परिजनों ने एनएच 43 किया जाम
Contents
मिली जानकारी के मुताबिक घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अमरिया निवासी युवक लोकेश यादव को अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली है लेकिन अभी भी अन्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर बताए गए हैं।
Umaria: चाकू मारकर युवक की हत्या,गुस्साए परिजनों ने एनएच 43 किया जाम
इधर मृतक युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लोगों के द्वारा एनएच 43 को बंद कर जाम लगा दिया है सैकड़ो के तादाद में एकत्रित लोगों के द्वारा मृतक युवक लोकेश यादव के शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लोगों का मानना है कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही है।
Umaria: चाकू मारकर युवक की हत्या,गुस्साए परिजनों ने एनएच 43 किया जाम
वही घंटों से एनएच 43 में लगे जाम के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी खड़ी हो रही है सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग चुकी है। जबकि पाली थाना पुलिस और घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को जाम खोलने की समझाइस दे रही है। लेकिन परिजन और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। मामले में पुलिस के द्वारा एक आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है शेष अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बताए गए हैं।