उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी का उमरिया जिला अध्यक्ष कौन होगा.? संभवतः आने वाले 2 से 3 दिनों मे नाम स्पष्ट होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके लिए बीजेपी संगठन के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों के द्वारा बीते गुरुवार- शुक्रवार को राय शुमारी भी कर ली गई है। इस दौरान जिले की दोनों विधानसभा सीट के विधायको के द्वारा भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारी की गई है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख और अन्य दावेदारों में लगभग तीन दर्जन नाम सामने आए हैं।
Umaria: बीजेपी रायशुमारी में आए कई चौंकाने वाले नाम,अब विधायक भी बनना चाहते हैं जिला अध्यक्ष
दरअसल इस बार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठन में भी महिलाओं की प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में महिला जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर फैसला किया है। वहीं जिलों में जिलाध्यक्ष दावेदारों को लेकर पैनल में महिला दावेदार और जिन जिलों में अनुसूचित जाति जनजातीय की संख्या अत्यधिक है उसके आधार पर इस वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए भी संगठन का रुख साफ कर दिया है। इसी के चलते राय शुमारी के दौरान भी महिला वर्ग से भी काफी संख्या में दावेदारी आई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजातियों के दावेदारों के भी नाम सामने आए हैं।
Umaria: बीजेपी रायशुमारी में आए कई चौंकाने वाले नाम,अब विधायक भी बनना चाहते हैं जिला अध्यक्ष
उमरिया जिले में निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों के समक्ष की गई दावेदारी में प्रमुख रूप से कई प्रमुख नेताओं के नाम सामने आए हैं जिसमें वर्तमान बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद बंसल, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, आशुतोष अग्रवाल का नाम शामिल है। वहीं प्रमुख रूप से बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, भाजपा नेत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, नगर पालिका पाली की अध्यक्ष शकुंतला प्रधान और रचना गौतम के नाम पर दावेदारी की गई है।
Umaria: बीजेपी रायशुमारी में आए कई चौंकाने वाले नाम,अब विधायक भी बनना चाहते हैं जिला अध्यक्ष
नए नेताओं के तौर पर युवा नेता के रूप में मानसिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह सैयाम, अरुण चतुर्वेदी, धनुषधारी सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, हरीश विश्वकर्मा, राजेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, रामनारायण पयासी, मौजी लाल चौधरी के द्वारा दावेदारी की गई है इसके अलावा और भी ऐसे कई प्रमुख नाम और युवा नेता के नाम शामिल है जिन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है।
Umaria: बीजेपी रायशुमारी में आए कई चौंकाने वाले नाम,अब विधायक भी बनना चाहते हैं जिला अध्यक्ष
हालांकि भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा जिला अध्यक्षों के लिए कई गाइडलाइन भी तैयार की है जिसमें प्रमुख रूप से 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति को जिलाध्यक्ष लनियुक्त नहीं किया जाएगा। वहीं मौजूद जिला अध्यक्ष को रिपीट नहीं करना, पूर्व में रहे अध्यक्ष, आपराधिक गतिविधि में शामिल नेताओं, केंद्र या राज्य के सरकारी कर्मचारी को नहीं बनाए जाने की जानकारी समाचारों के माध्यम से मिली थी।
Umaria: बीजेपी रायशुमारी में आए कई चौंकाने वाले नाम,अब विधायक भी बनना चाहते हैं जिला अध्यक्ष
हालांकि यह भी तय है कि पार्टी आला कमान का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा। आगामी दो-तीन दिनों में जिला अध्यक्ष को लेकर संगठन की तरफ से नाम का ऐलान किये जाने की पूरी उम्मीद है। देखना होगा इस बार उमरिया जिले का भाजपा जिला अध्यक्ष आखिर कौन होगा.?