उमरिया (संवाद) । आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम राइज स्कूल मानपुर में मध्यान्ह भोजन का औचक निरीक्षण किया। बच्चो व्दारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का वितरण नही किया गया है जिस पर आयुक्त एवं कलेक्टर व्दारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही देख नाराज हुई कमिश्नर,SDM को दिए जांचकर दोषियों पर कार्यवाही करने दिए निर्देश

आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता ने एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज को नियमित रूप से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण का औचक निरीक्षण करनें तथा सीएम राइज स्कूल मानपुर में मध्यान्ह भोजन वितरण की जांच करनें के निर्देश दिए।
मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही देख नाराज हुई कमिश्नर,SDM को दिए जांचकर दोषियों पर कार्यवाही करने दिए निर्देश
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन वितरण में पाई गई लापरवाही में दोषी अधिकारियों के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाए । स्व सहायता समूह को भी व्यवस्था से पृथक किया जाए।