Umaria: जन कल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक,45 योजनाएं और 63 हितग्राही सेवाऐं शामिल

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)।  प्रदेश सरकार व्दारा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उनके घर में जाकर देने हेतु 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जन कल्याण पर्व के आयोजन का निर्णय लिया है । कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन ने बताया कि इस अवधि में विभिन्न विभागों के 45 योजनाओं तथा 63 सेवाओं हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिया जाना है । इस कार्य के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रथम स्तर पर घर घर जाकर सर्वे दल हितग्राहियों का चयन करेंगे तथा उनसे आवेदन प्राप्त करेंगे। व्दितीय स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए शिविर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ।

Umaria: जन कल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक,45 योजनाएं और 63 हितग्राही सेवाऐं शामिल

तृतीय स्तर पर जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर आफीसर नियुक्त किया जाएगा। जिनके देख रेख में अभियान का संचालन होगा । शिविर का नोडल अधिकारी एवं सेक्टर आफीसर का दायित्व होगा कि दैनिक प्रतिवेदन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज करायेंगे । सर्वे दलों को विभिन्न विभागो के चिन्हित सेवाओं के पंपलेट तथा योजनाओ के आवेदन के प्रारूप संबंधी नोडल अधिकारी व्दारा उपलब्ध करायेगे जाएंगे । ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह तथा शहरी क्षेत्र के लिए अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम नोडल अधिकारी बनाएं गए है ।

Umaria: जन कल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक,45 योजनाएं और 63 हितग्राही सेवाऐं शामिल

सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि शिविरों का स्थल , शिविरों के संचालन का समय आदि का निर्धारण किया जा रहा है । सर्वे दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ है। इन दलों को जनपद स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिविरों के आयोजन के पूर्व सर्वे दल घर घर संपर्क कर आवेदन प्राप्त करेंगे तथा इन आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया जाना है । जिन आवेदनों का निराकरण स्थल पर किया जाना संभव नही है उनका निराकरण 26 जनवरी के पूर्व अनिवार्य रूप से संबंधित अधिकारी व्दारा किया जाएगा।

Umaria: जन कल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक,45 योजनाएं और 63 हितग्राही सेवाऐं शामिल

इस अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दलों या शासकीय सेवकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवक दंडित भी होंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल ंिसह ,एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

Umaria: जन कल्याण पर्व का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक,45 योजनाएं और 63 हितग्राही सेवाऐं शामिल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *