उमरिया (संवाद)। उमरिया की पहचान हॉकी खेल की नर्सरी के रूप में है । जिले के हॉकी खेल का इतिहास लगभग 100 वर्ष का रहा है । कई खिलाडि़यो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उमरिया जिले का नाम रोशन किया है । इन खिलाडियो मे प्यारेलाल बैगा, सूर्य प्रकाश गौतम, शेख हमीद, गोपाल विश्वकर्मा, सुखचंद खटिक, गुलजारी लाल नंदा , शेख सलीम , राकेश शर्मा, विष्णु भारती,, राज उदय सिंह का नाम प्रमुख रूप से जाना जाता है ।
उमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
Contents
उमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेताउमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेताउमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेताउमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेताउमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
विगत 15 वर्षो से जिला क्रीडा अधिकारी शेख सलीम तथा जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इतिहास की पुनरावृत्ति का बीड़ा उठाया है । इस दौर में उमरिया जिला मुख्यालय में हॉकी की नई नर्सरी तैयार हुई है । जिले के खिलाडियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराया है । इन खिलाडियो में दीपक सिंह, राजा भईया कोरी, मो समीम, सूजल, पुनीत सिंह, जितेन्द्र सोधियां, सचिन गुप्ता, तनीश कोरी, प्रथम सोधियां, अब्दुल वसी, करन खटिक, रिषी , विजय खटिक, मो० उवैश, प्रिंस जैन, ओम सोधियां प्रमुख है ।
उमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
राहुल बर्मन राष्ट्रीय खिलाडी होने के साथ ही वर्तमान में हॉकी के राष्ट्रीय निर्णायक भी है । इन्होने चंडीगढ सब जूनियर नेशनल चैपिंयनशिप, दिल्ली नेहरू नेशनल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई है। साथ ही उमरिया जिले के नवोदित खिलाडियो को प्रशिक्षण भी देते है । शिवम सोधियां सीनियर राष्ट्रीय खिलाडी है । इन्होने दिल्ली, लुधियाना, रांची, जलंधर आदि स्थानों में आयोजित प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया है । जिले के कई खिलाडी राष्ट्रीय हॉकी अकादमी में प्रशिक्षण हेतु चयनित हुए है ।
उमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शहडोल संभाग की टीम ने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से भेंट की तथा प्रतियोगिता में उप विजेता के रूप में प्राप्त कप भेंट किया । कलेक्टर ने टीम के सभी सदस्यों से भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । साथ ही आगें भी कडी मेहनत एवं खेल कौशल का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर आगें बढने की समझाईश दी ।
उमरिया में बन रही है हॉकी नर्सरी,होनहार खिलाडियों ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
जिले में अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ंड में सुबह एवं शाम नवोदित खिलाडियो को प्रशिक्षण देने का कार्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वित सहयोग से नियमित रूप से किया जा रहा है । सीनियर कोच शेख सलीम ने बताया कि उमरिया में एस्ट्रोटर्फ हांकी मैदान बनने से उमरिया जिले की पहचान हांकी खेल से होगी ।