MP: युवती से जबरन चैटिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा, शिकायत पर SP ने किया सस्पेंड,जानिए पूरा मामला

0
73
खंडवा  (संवाद)।  जिले के हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी को एसपी मनोज कुमार राय ने युवती को स्टॉकिंग करने के मामले में निलंबित कर दिया है। हरसूद थाना क्षेत्र में एक युवती ने खंडवा एसपी को लिखित आवेदन दिया था। युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ लगातार छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग (पीछा) किया जा रह था।  युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है।

MP: युवती से जबरन चैटिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा, शिकायत पर SP ने किया सस्पेंड,जानिए पूरा मामला

युवती ने एसपी मनोज कुमार राय के पास हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत के दौरान मोबाइल पर दर्ज सारे रिकार्ड बतौर सबूत एसपी के सामने पेश किए। पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करते थे। वह बार-बार मैसेज करते थे। फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे। युवती को थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बनाए जा रहा है। घटना के बाद युवती एसपी  ऑफिस में शिकायत करने पहुंची फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

MP: युवती से जबरन चैटिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा, शिकायत पर SP ने किया सस्पेंड,जानिए पूरा मामला

खंडवा SP मनोज कुमार राय ने जानकारी देते बताया, कल एक महिला अपनी बच्ची के साथ आई थी और उन्हें बताया था कि हरसूद थाना प्रभारी द्वारा उनकी बच्ची को ऑनलाइन प्लेटफार्म से ना चाहते हुए भी मैसेज कुछ MSG किए गए। जिसके कुछ सबूत भी इनके द्वारा दिए गए है।

MP: युवती से जबरन चैटिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा, शिकायत पर SP ने किया सस्पेंड,जानिए पूरा मामला

इस गंभीर शिकायत जो  एक बालिका 22 वर्षीय है तत्काल एक्शन लेते हुए हरसूद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है साथ ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी तत्य सामने आएगे उसमें नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

MP: युवती से जबरन चैटिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा, शिकायत पर SP ने किया सस्पेंड,जानिए पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here