ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज़,गले लगकर दी बधाईयां,मुल्क की तरक्की और बेहतरी की मांगी दुआ

Editor in cheif
2 Min Read
कलेक्टर,एसपी ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
उमरिया (संवाद)। इस्लामिक कलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को चांद दिखने के बाद मनाये जाने वाला त्यौहार ईद उल फितर सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया है। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने मुख्यालय स्थित ईदगाह में इमाम मौलाना साकिर अली साहब की इमामत में सैकड़ो की तादात में नमाज़ अदा की। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी,खास तौर से इस मौके पर बच्चों मे खासा उत्साह दिखा। ईद के मुबारक मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवम पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जिले वासियों को बधाई दी है और सुख समृद्धि की कामना की है।मुख्यालय के अलावा चंदिया,नौरोजाबाद,पाली,मानपुर,अमरपुर,चिल्हारी,मेढकी सहित जिले के क़ई जगहों पर ईद-उल- फितर की नमाज़ अदा की गई है।इस मौके पर शहर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई थी,हर चौक चौराहों पर पुलिस टीम मौजूद रही।
ईद की नमाज़ से पहले ज़कात-फितरा फ़र्ज़
ईद की नमाज़ में मुस्लिम भाइयों ने मुल्क में अमन और बेहतरी की दुवाएं की है,साथ ही बीमारियों और दीगर परेशानियों से हिफाज़त रखने अल्लाह से दुवा की गई है।ईद की नमाज़ के बाद मुस्लिम भाइयों ने अपने सगे-सम्बन्धी और मरहूम रिश्तेदारों के कब्र जाकर फातिहा पढ़ी और मरहूम के हक में दुआ की।गौसिया मस्जिद सरपरस्त मेहदी हसन ने बताया कि ईद की नमाज़ से पहले हर हैसियत मद मुस्लिम भाइयों को ज़कात-फितरा का पैसा गरीबो को देना फ़र्ज़ है,ये गरीबो के हक का पैसा होता है,सभी मुस्लिम भाइयों ने गरीबो के हक का पैसा अदा कर सुकून के साथ ईद की नमाज़ अदा की है,उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक ईद में जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन का बेहतर सहयोग रहा,हम सभी आभारी है।मुख्यालय स्थित जामा-मस्जिद सदर सईद मंसूरी एवम गौसिया मस्जिद कैम्प सदर हाजी इदरीश खान ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद के इस मुबारक मौके पर बधाई दी है और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *