बड़ी खबर:अमरकंटक में अब नहीं होगा कोई नया निर्माण,सीएम के निर्देश के बाद कार्ययोजना परअमल शुरू

Editor in cheif
5 Min Read
▪️कमिश्नर ने अमरकंटक का भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण।
After the arrival of Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to Amarkantak on Sunday, strict instructions were given to the district and local administration in this regard to maintain the cleanliness, purity and beauty of the Narmada river site intact. After which all those instructions are now seen to be implemented. During the Amarkantak tour, CM Shivraj had given instructions in this regard by holding a high level meeting with the high officials. Simultaneously, after holding an intensive meeting for two days by all the big officials including Union Minister of Environment and Climate Change Department Bhupendra Yadav and Union Minister of State for Jal Shakti, an action plan was prepared to make the river Narmada clean and clean. . In which high officials including Union Minister Bhupendra Yadav took stock of the situation of the river by trekking from the origin of Narmada to Achanakmar and on foot for about 3.5 km along the banks of the river.
अनूपपुर/अमरकंटक (संवाद)। बीते रविवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का अमरकंटक आगमन के बाद नर्मदा नदी स्थल पर स्वच्छता,पवित्रता एवं सुंदरता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए जिला एवं स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद अब उन सारे निर्देशों पर अमल शुरू होता दिखाई दे रहा है। अमरकंटक दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने उच्चाधिकारियों से उच्च लेवल मीटिंग कर इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसी के साथ भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेंद्र यादव और केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री पहलाद पटेल सहित तमाम बड़े अधिकारियों द्वारा 2 दिनों तक गहन मीटिंग कर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में को साफ सुथरा बनाने की कार्य योजना तैयार की गई थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित उच्चाधिकारियों द्वारा नर्मदा उद्गम से अचानकमार और नदी के किनारे लगभग 3.5 किलोमीटर तक पैदल ट्रैकिंग कर नदी की वस्तु स्थिति का जायजा लिया था।
उक्त निर्देशों के परिपालन में कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने आज अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक में निर्देश दिए कि पवित्र नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा नदी की पवित्रता बनाये रखने के लिए नर्मदा नदी में दूषित और गंदा जल  मिलने नही दिया जाएगा, इसके लिए कमिश्नर ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के तट पर बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमंेट प्लांट का निरीक्षण किया तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अमरकंटक में नये निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे इसके लिए सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में  कोई भी नया अतिक्रमण नही होगा।
कमिश्नर ने अमरकंटक क्षेत्र में नये निर्माणों एवं अतिक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए निगरानी दल गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह निगरानी दल प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेगा। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में नये भवन, मंदिर, आश्रम, होटल, शासकीय भवन बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए  है कि इसके लिए आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाए तथा अमरकंटक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण कार्याें का भी सर्वेक्षण कराया जाए।
अमरकंटक क्षेत्र में होगा सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण, स्थल चयन की कार्यवाही प्रारंभ- अमरकंटक क्षेत्र में नवीन सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, इसके लिए स्थल चयन हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, अपर कलेक्टर अनूूपपुर श्री सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक चौधरी ने आज अमरकंटक क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत पोड़की सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि अमरकंटक में सभी प्रकार के निर्माण प्रतिबंधित होने के कारण क्षेत्र के लोंगों की रहवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त सेटेलाइट सिटी का निर्माण कराए जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। सेटेलाइट सिटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *