
श्रद्धाभक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाई जावेगी भगवान परशुराम जी की जयंती शोभायात्रा के साथ होगा विशाल भंडारा

उमरिया (संवाद)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समूचे जिले सहित नगर में भी आज श्रद्धाभक्ति व बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष एवं नगर के प्रतिष्ठित चंद्रकांत दुबे ने बताया गया कि स्थानीय साग्रेश्वर धाम सगरा मन्दिर में सुबह 9 बजे से भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना, हवन, आरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पादित किये जायेंगे। ततपश्चात शाम 4 बजे से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा सगरा मन्दिर से निकाली जावेगी जो स्टेशन चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जयस्तंभ चोक, से होते हुए गांधी चौक पहुचेगा। शोभायात्रा के दौरान गांधी चौक में भगवान परशुराम जी का मंचन भी किया जाएगा। मंचन कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा पुनः प्रारम्भ होगी जो गाँधी चौक से रणविजय चौक , अस्पताल तिराहा , जयस्तंभ से होते हुए पुराना बस स्टैंड स्तिथ माँ शारदा मन्दिर में पुजा अर्चना के साथ सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि माँ शारदा मन्दिर में शाम 7. 30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।आयोजित उक्त धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया गया है। पंचाग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाती है। इस बार यह तिथि 3 मई को मनाई जाएगी।
पण्डित,विद्वानों के अनुसार भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि औऱ माता रेणुका के घर हुआ था। जमदग्नि ऋषि के पुत्र होने के कारण उन्हें जामदग्नेय भी कहा जाता है। पंचाग अनुसार अक्षय तृतीया को अत्यंत ही फलदायी तिथि माना गया है। सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम मानी जाने वाली इसी तिथि पर भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की भी जयन्ती मनाई जाती है।
Leave a comment