मप्र हाकी टीम में उमरिया का दबदबा बरकरार, उमरिया के राजा भैया कोरी को मिली मध्यप्रदेश हाकी टीम की जिम्मेदारी

Editor in cheif
4 Min Read
Under the aegis of Indian Hockey Association, 
it has been ensured to organize the National 
Sub Junior Hockey Competition in Goa this 
year from May 4 to May 18. About 32 teams from 
all over India will participate in this 
competition. In which three players from Umaria 
were named in the hockey team of Madhya Pradesh, 
once again the dominance of the district in the 
hockey team remained intact.
उमरिया (संवाद) भारतीय हॉकी संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष गोवा में 4 मई से 18 मई तक किया जाना सुनिश्चित किया गया इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत की लगभग 32 टीमें शिरकत करेंगी। जिसमे मध्यप्रदेश की हाकी टीम में उमरिया से 3 खिलाड़ियों का नाम आने से एक बार फिर हाकी टीम में जिले का दबदबा बरकरार है।
शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी एवम नगर के प्रतिष्ठित शेख सलीम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की चयन प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह में किया गया था इसमें की संपूर्ण मध्यप्रदेश से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इसमें 40 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए किया गया इस कोचिंग कैंप का आयोजन जबलपुर रानीताल स्टेडियम में किया गया जिसमें कि सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया।
इस टीम में फिर एक बार उमरिया ने अपना परचम लहराते हुए जिले के तीन खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनाई और उमरिया के राजा भैया कोरी मिथिलेश सोंधिया करण गौतम टीम में शामिल हुए राजा भैया कोरी जो कि पूर्व में भी मध्यप्रदेश राज्य हॉकी एकेडमी की ओर से खेलते हुए राष्ट्रीय सब जूनियर अंतर एकेडमी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी है राजा भैया कोरी को एमपी टीम का  कप्तान घोषित किया गया है। यह उमरिया जिले के लिए एक उपलब्धि है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के अंदर छोटे से जले उमरिया के 3 खिलाड़ियों का चयन होना और उमरिया के खिलाड़ी को  कप्तान घोषित किया जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है विदित हो कि इसके पूर्व भी उमरिया की सीनियर टीम ने अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में  विजेता बनने का गौरव हासिल किया था और 4 खिलाड़ियों ने सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उमरिया का प्रतिनिधत्व किया था।
इन उपलब्धियों को देखते हुए पुनः हाकी के एस्ट्रो टर्फ की आवश्कता को नजरंदाज नहीं किया जा सकता बिना खेल सुविधा के इतने खिलाड़ियों का चयन होना खिलाड़ियों के खेल कौशल प्रशिक्षक के दिए गुण का ही परिणाम हैं अगर हाकी टर्फ होता तो शायद ये संख्या और अधिक होती।
मध्य प्रदेश टीम में चयनित सभी खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से उमरिया स्थित अमर शहीद स्टेडियम में श्री शेख सलीम स्कूल शिक्षा विभाग के संरक्षण में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव,खेल युवा कल्याण विभाग के मुखिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री रविंद्र हार्डिया,जिला हाकी संघ के सचिव श्री प्यारे लाल बैगा,हाकी खिलाड़ियों के संरक्षक सिविल सर्जन डॉ,रोहिला,श्री अनिल सिंह,संतोष सिंह,वरिष्ठ खिलाड़ी शेख वहीद, सीनियर खिलाडी शेख शाहिद,राहुल बर्मन, शिवम सोंधिया,अजीत सिंह आदि सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *