MP: पुअर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर ने 30 विभाग को जारी किया नोटिस,विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने दी चेतावनी

भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में लगातार सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण करने में अफसरों का परफॉर्मेंस पुअर साबित हो रहा है। इसी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें 30 विभागों की रैंकिंग फिसड्डी साबित हुई जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर के द्वारा 30 विभागों के 32 अफसर को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दी है।
Contents
MP: पुअर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर ने 30 विभाग को जारी किया नोटिस,विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने दी चेतावनीMP: पुअर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर ने 30 विभाग को जारी किया नोटिस,विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने दी चेतावनीMP: पुअर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर ने 30 विभाग को जारी किया नोटिस,विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने दी चेतावनीMP: पुअर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर ने 30 विभाग को जारी किया नोटिस,विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने दी चेतावनी
दरअसल मध्य प्रदेश की कुछ जिलों को छोड़ दे तो बाकी के जिलों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अफ़सर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लगातार प्रदेश भर के कई जिलों से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को निराकरण में उनका परफॉर्मेंस पुर यानी डी ग्रेड रहा है। जिसको लेकर जिले के कलेक्टर के द्वारा सीएम हेल्पलाइन को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी विभागों की असलियत सामने आ गई।
आज मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे आयोजित की गई कलेक्टर की बैठक में तमाम विभाग शामिल हुए। कलेक्टर के द्वारा विभाग पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि 30 ऐसे विभाग हैं जहां पर शिकायत के निराकरण में अधिकारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। लगातार शिकायतें पेंडिंग रही है।
विभागों के द्वारा शिकायतों के निराकरण में पुअर परफॉर्मेंस को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने 30 विभागों के 32 अफसर शो का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कलेक्टर ने सख्त लहजे में हिदायत दिया है कि जल्द ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता तो वह सख्त एक्शन लेंगे और जिम्मेदारों को सस्पेंड भी करेंगे।
Leave a comment