कौन है भरौला का संतोष गुप्ता, कहीं यह सरपंच संतोष गुप्ता तो नहीं जिसके महिला से है अवैध संबंध?

Editor in cheif
3 Min Read

A sensational case has come to light in Bharaula, Gram Panchayat under Kotwali police station of the district. Where a woman’s husband has tried to commit suicide due to self-immolation after giving information to the husband of the woman’s husband due to an illicit relationship with another person from the village itself. The injured have been admitted to the hospital after the family members informed about the incident.

उमरिया (संवाद)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भरौला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला के गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध के चलते महिला के  पति को जनकारी के बाद आत्मग्लानि के चलते पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। परिजनों को घटना की जानकारी के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि किसी भरौला निवासी संतोष गुप्ता नामक व्यक्ति से उस महिला से अवैध संबंध है। चूंकि संतोष गुप्ता भरोसा के सरपंच हैं और सबसे पहले लोगों के मन में उन्हीं पर आरोप लगे कि सरपंच संतोष गुप्ता के ही उस महिला से अवैध सम्बन्ध है। लेकिन जब खोजबीन की गई और महिला के परिजनों से पूछताछ की गई तब इस बात का खुलासा हुआ कि यह वे संतोष गुप्ता नहीं जिससे महिला के अवैध संबंध है। इसके बाद जानकारी में पता चला  कि सरपंच संतोष गुप्ता के महिला के साथ अवैध संबंध नहीं बल्कि एक दूसरे भरौला निवासी संतोष गुप्ता है जिसके संबंध है। मामले की असलियत आने के बाद सरपंच संतोष गुप्ता पर की गई शंका और संदेह पर अब विराम लग गया है।

दरअसल भरौला निवासी एक अन्य संतोष गुप्ता के गांव में ही एक महिला से अवैध संबंध हैं और उस महिला से उनका मिलना जुलना भी होता रहा है। एक दिन फोन पर महिला के पति ने रिकॉर्डिंग सुन लिया जिससे उसे यह शक हो गया कि मेरी पत्नी के संबंध किसी अन्य पुरुष से हैं  इसके अलावा महिला के ससुर ने संतोष गुप्ता के द्वारा उस महिला के शरीर से कपड़े उतारते और हरकतें पकड़ा था जिसके बाद ससुर के हस्तक्षेप करने पर संतोष गुप्ता वहां से माफी मांग कर भाग गया। लेकिन महिला के ससुर की मानें तो यह कारनामा पहले समय से चल रहा है।
इन्हीं सब बातों को लेकर महिला के पति ने आत्मगिलानी के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि पुलिस में शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
साभार:public wive
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *