District Director Panchayat Raj Directorate M. National Panchayat Day function was completed on 24th April 2022 through Bhopal. On this occasion, the Prime Minister of the country would be present in this program as the chief guest and would transfer the prize money to the awarding Panchayats and also addressed all the Panchayat Raj institutions of the country.
उमरिया (संवाद)। जिले के संचालक पंचायत राज संचालनालय म. प्र. भोपाल के के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह 24 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहंे व पुरस्कृत पंचायतों को पुरस्कार राशि अंतरित करेगे साथ ही देश की समस्त पंचायतराज संस्थाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम वेबकास्ट के माध्यम से ग्राम पल्ली में प्रसारित किया गया ।
ग्राम सभा आयोजन के दौरान ही प्रधानमंत्री जी के वाचन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी समस्त ग्राम पंचायतों में टेलीविजन व अन्य माध्यमों से दिखाया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा में जलजीवन मिशन योजनान्तर्गत चलाये जा रहे ‘’हर घर जल’’ अभियान व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों को योजनाओं के लाभ के प्रति जागरूक किया गया।
संपन्न हुई ग्राम सभा में ग्राम सभा में समस्त सदस्यों की सहभागिता, राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखने सुनने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। विशेष ग्राम सभा आयोजन में मुनिश्चित की जाये की ग्राम सभाओं का आयोजन सतन विकास के स्थानीयकरण के लक्ष्यों में से किसी एक विषय पर केन्द्रित हो विषय गरीबी मुक्त गांव , स्वस्थ गांव , बाल मित्र गांव , पानी पर्याप्त गांव , स्वच्छ और हरा गांव , आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव ,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव ,सुशासन वाला गांव , महिला हितैषी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ जिला ंपचायत इला तिवारी ने करकेली जनपद पंचायम मजमानी कला सहित कई ग्राम सभाओं में भाग लिया।
उन्होंने जलाभिषेक अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया । साथ ही जल स्रोत को पुर्नजीवित करने हेतु काम करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह लोढ़ा, कछौहा, महिमार, पड़खुरी सहित जिले की 230 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया।