उमरिया (संवाद)। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने बताया कि विगत दिवस कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग पीली कोठी कछरवार रोड पेट्रोल पम्प में डकैती की तैयारी बना रहे है ।
सूचना पर तस्दीक पर पीली कोठी कछररवार रोड पर एक सफेद रंग की अल्टो 800 वाहन खड़ा है और इठ लोग वहाँ पर आड में छिपकर बैठे हुए है जो संदिग्ध लग रहे एवं लूट डकैती की योजना बना रहे थे , जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके नाम ओमप्रकाश निषाद उम्र 19 वर्ष , अभिषेक पिता संतोष निषाद उम्र 19 वर्ष , नीरज पिता रोशन लाल निषाद उम्र 23 वर्ष , मोहित पटेल पिता दलपड उम्र 21 वर्ष चारो निवासी वार्ड 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोबाईल फोन , एक कार ,एक पिस्टल , पाँच जिन्दा कारतुस एवं लोहे का बका व डंडा कुल कीमत 305500 रुपये का जप्त किया गया। एक आरोपी अंधेरे का लाभ लेते हुए रवि निषाद मौके से फरार हो गया । आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अप.क्र. 206/22 धारा 399,402 ताहि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण के आरोपी गिरफ्ता रविनिषाद पिता लल्लूराम निषाद नि. इदरा नगर कटनी की पता तलाश हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल रहा है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक में निहितों के तहत उद्धघोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति ऐसी धाना सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी रवि निषाद पिता लल्लू राम निषाद निदरा नगर कटनी की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे 5000/- (पाँच हजार रुपये) पुकार से किया जायेगा। ईनाम विवरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक उमरिया का अन्तिम निर्णय मान्य होगा।