मानपुर क्षेत्र में आग ने मचाई तबाही, क्षेत्र में नही
फायर बिग्रेड,जिला मुख्यालय से आने में लगते है
3 घंटे
Fire caused havoc in Manpur area,
fire brigade not in the area, it
takes 3 hours to come from district
headquarters
उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार इलाके में किसान के खेत मे अचानक भड़की आग से किसान के तीन एकड़ में पककर तैयार खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई घटना कुदरी गांव के छपडौर रोड की है जंहा मोतीलाल चौधरी नामक किसान के खेत मे आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने गांव के लोगो को सूचना दी जिसके बाद किसान के साथ गांव के लोग मौके पर पंहुचे और आग बुझाने की कोशिस की गई लेकिन फसल को बचाया नही जा सका गनीमत रही कि ग्रामीणों की मेहनत से आग की रफ्तार को रोक दिया गया जिससे खेत से लगे दूसरे खेतो तक आग नही पँहुच पाई और होने वाली भारी तबाही को बचा लिया गया।
बता दें कि इस वर्ष आग ने जिस तरह का तांडव मचाया है, देखकर लगता है कि यह एक बड़ी आपदा है।बीते महीने भर से लगातार मानपुर और इंदवार क्षेत्र के दर्जनों गांव आग की चपेट में है। आग ने इस बार जैसा रौद्र रूप दिखाया है इसके कभी नही देखा गया। किसानों की जी तोड़ मेहनत के बाद पककर खड़ी फसल को आग ने स्वाहा कर दिया। ग्रामीण इलाकों में खेत, घर और गांव से सटे होने के कारण फसल के साथ साथ घर,मकान के साथ पूरे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।आग की तबाही घर खाने के लिए रखे अनाज और राशन तक जल गया, जिसके बाद अब लोग भूखे मरने की कगार पर है। पूरे क्षेत्र के दर्जनों गांव में आग की ऐसी तबाही का मंजर दिखा की लोंगो के घर, मकान के साथ प्रतिदिन उपयोग वाले कपड़े तक जल गए।