मानपुर क्षेत्र में आग ने मचाई तबाही, क्षेत्र में नही है फायर बिग्रेड,जिला मुख्यालय से आने में लगते है 3 घंटे

Editor in cheif
3 Min Read
मानपुर क्षेत्र में आग ने मचाई तबाही, क्षेत्र में नही
फायर बिग्रेड,जिला मुख्यालय से आने में लगते है 
3 घंटे 
Fire caused havoc in Manpur area, 
fire brigade not in the area, it 
takes 3 hours to come from district
 headquarters

उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार इलाके में किसान के खेत मे अचानक भड़की आग से किसान के तीन एकड़ में पककर तैयार खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई घटना कुदरी गांव के छपडौर रोड की है जंहा मोतीलाल चौधरी नामक किसान के खेत मे आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने गांव के लोगो को सूचना दी जिसके बाद किसान के साथ गांव के लोग मौके पर पंहुचे और आग बुझाने की कोशिस की गई लेकिन फसल को बचाया नही जा सका गनीमत रही कि ग्रामीणों की मेहनत से आग की रफ्तार को रोक दिया गया जिससे खेत से लगे दूसरे खेतो तक आग नही पँहुच पाई और होने वाली भारी तबाही को बचा लिया गया।

बता दें कि इस वर्ष आग ने जिस तरह का तांडव मचाया है, देखकर लगता है कि यह एक बड़ी आपदा है।बीते महीने भर से लगातार मानपुर और इंदवार क्षेत्र के दर्जनों गांव आग की चपेट में है। आग ने इस बार जैसा रौद्र रूप दिखाया है इसके कभी नही देखा गया। किसानों की  जी तोड़ मेहनत के बाद पककर खड़ी फसल को आग ने स्वाहा कर दिया। ग्रामीण इलाकों में खेत, घर और गांव से सटे होने के कारण फसल के साथ साथ घर,मकान के साथ पूरे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।आग की तबाही घर खाने के लिए रखे अनाज और राशन तक जल गया, जिसके बाद अब लोग भूखे मरने की कगार पर है। पूरे क्षेत्र के दर्जनों गांव में आग की ऐसी तबाही का मंजर दिखा की लोंगो के घर, मकान के साथ प्रतिदिन उपयोग वाले कपड़े तक जल गए।

बहरहाल स्थानीय स्तर पर ग्रामीण मेहनत कर अपने प्रयास से आग पर जब तक काबू पाते है लगभग सब कुछ जलकर खाक हो चुका होता है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह कि यह पूरा क्षेत्र (मानपुर-इंदवार) काफी बड़ा है और पूरे इलाके के सैकड़ो गाँव सिर्फ खेती पर निर्भर है। गर्मी के दिनों अक्सर यहां आग की घटनाये होती रहती है, बावजूद इसके इस क्षेत्र के लिए एक भी दमकल वाहन की व्यवस्था नही है। जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड बुलाया जाता है जिसे इस क्षेत्र तक पंहुचने में दो-तीन घंटे लगते है तबतक, सबकुछ जलकर स्वाहा हो चुका होता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *