आग से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंची मंत्री मीना सिंह ने
कहा-सभी के सुख-दुख में हाँथ बटाना मेरा कर्तव्य, आधे दर्जन
गांव में आग से फसल सहित घर गृहस्ती सबकुछ जलकर खाक
Minister Meena Singh, who came to meet
the families affected by the fire, said
- it is my duty to share in everyone's
happiness and sorrow, everything including
crops in half a dozen villages burnt to ashes.
उमरिया/मानपुर (संवाद)। इस वर्ष के भीषण गर्मी के मौसम में मानपुर क्षेत्रीय आवास और फसलों में मानो अग्नी देव गुस्सा होकर अपना डेरा डाल लिये हों | मानपुर ब्लॉक क्षेत्र में हर तीसरे दिन आग लगने से फसल व मकान के नष्ट हो जाने की खबर मिलते रहटी है। कई जगह तो कई प्रयासो के बाद भी आवास, फसल और घर के अंदर रखे सभी दैनिक उपयोगी वस्तुओं के साथ पूरी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। जिससे पीड़ितों के लिये भोजन पानी छाया तो क्या दैनिक पहनावे वाले कपड़ों भी नही बचते |
ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश उमरिया जिले के मानपुर जनपद के ग्राम कुठुलिया – पटेहरा की है। यहां 15 अप्रैल की दोपहर के समय में आग के भयानक रूप ने छण भर में दर्जनों घर और किसानों के फसल को जलाकर राख कर दिये। जिसमे पीड़ितों के राशन, भेजन पकाने बर्तन, गैस टंकी, विस्तर, भोजन, छाया, पंक्खे, कूलर, टेलीवीजन,आभूषण और दैनिक निस्तार कपड़े तक जलकर भस्म हो गये। इसी तरह सिगुड़ी, कठार, कछौहां जैसे कई गावों में कही घर तो कहीं फसल जलकर नष्ट हो गई।
जिसके बाद घटना जानकारी मिलने उपरांत मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने पीड़ितों के निवास पर पहुंच कर उनको सात्वना दी है । मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों को पंद्रह दिन के लिए राशन, सब्जी, तेल, बर्तन, रस्सी बाल्टी, दो दो जोड़ी पूरे कपड़े के साथ दैनिक उपयोगी के सभी सामग्रियों की त्वरित ब्यवस्था कराई है ।इसके अलावा जब तक रहने की कोई ब्यवस्था न हो जाय तब तक के लिये पीड़ित परिवारों को स्कूल और सामुदायिक भवन में रहने हेतु स्थान देने के लिए मानपुर एसडीएम को निर्देशित किया गया है।आग से प्रभावित परिवारों में अमृतलाल, रामनरेस पाल, रामदिनेश,रामलाल, रामफल, आनंदलाल, रामनारायण, अजय, रज्जन पनिका, कृपाली, रामगोपाल, कमलेश्वरी नामदेल, जनकलली के साथ दर्जनो परिवार के लोग शामिल है।
वहीं सुश्री सिंह ने कहा कि आप जैसा कष्ट प्रकृति किसी को न दे, ऐसे असहनीय कष्ट बड़े दुखद होते हैं | मैं पहले यहां की जन प्रतिनिधि विधायक हूं बाद मे मंत्री क्षेत्र के सभी के सुख दुख में हांथ बटाना मेरा कर्तब्य है । वैसे भी हमारी बीजेपी सरकार दुखियारों और गरीबों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। सरकार द्वारा प्रावधान के अनुसार इन सभी पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं पीएम आवास के नियमानुसार कार्यवाही कर पात्र लोंगो को इस योजना से लाभान्यवित किया जायेगा।
इस मौके पर मानपुर एसडीएम श्द्धार्थ पटेल, तहसीलदार रमेस परमार, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, दरोगा पंत, पत्रकार महेन्द्र मिश्रा और राजू गुप्ता के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |