रीवा (संवाद)। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी अब कोई नई बात नहीं है जगह-जगह खुले स्पा सेंटर में लगातार देह व्यापार की खबरें आती रहती है इसी प्रकार मध्य प्रदेश के रीवा में एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का कारोबार संचालित रहा है इस दौरान पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस छापा में 4 युवतियों सहित 5 लोग पकड़े गए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की है।
Rewa: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड,1 युवक के साथ 4 युवतियां मिलीं आपत्तिजनक हालत में
दरअसल पूरे देश के अलग-अलग शहरों से लगातार स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार किया जाता है। तमाम जगहों से लगातार इस संबंध में खबरें भी आती रहती हैं पुलिस भी छापामार कार्यवाही तो करती है लेकिन इसका असर इन पर नहीं होता है। रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित परिसर में एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी की गतिविधियां होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार रात स्पा सेंटर में छापामार कार्यवाही की है जिसमें चार युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इस पर सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
Rewa: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड,1 युवक के साथ 4 युवतियां मिलीं आपत्तिजनक हालत में
पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार युवतियों और एक युवक को पुलिस थाना लाकर नियमानुसार कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर से बरामद चार युवतियां अरुणाचल प्रदेश की बताई जा रही हैं। बताया गया कि स्पा सेंटर के संचालक के द्वारा अरुणाचल प्रदेश से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है।