MP: सीएम मोहन यादव के पिता का स्वर्गवास, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

0
140
MP (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के उज्जैन से आ रही है जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता का स्वर्गवास होने की जानकारी मिली है। सीएम मोहन यादव के पिता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज जारी रहा है। उनकी उम्र 100 वर्ष हो चुकी थी और उन्होंने 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें ली है। उनके निधन के वक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद नहीं थे, वह बीजेपी सदस्यता अभियान के एक कार्यक्रम में राजधानी भोपाल में मौजूद रहे।

MP: सीएम मोहन यादव के पिता का स्वर्गवास, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

पिता के निधन की सूचना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तुरंत राजधानी भोपाल स्थित स्टेट हैंगर एयरपोर्ट पहुंचे और उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं। सीएम के पिता पूनम चंद यादव के निधन के बाद तमाम राजनीतिक लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि और शोक प्रकट किया जा रहा है। संगठन महामंत्री हिडन शर्मा ने अपने सोसल अकाउंट X पर लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है जिससे वह बेहद दुखी है। उन्होंने आगे लिखा कि बाबा महाकाल दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करें।

MP: सीएम मोहन यादव के पिता का स्वर्गवास, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

बीते दिन सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचे थे जहां उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का हाल-चाल जाना था। वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीते दिनों फादर्स डे के दिन अपने पिता से मुलाकात की थी और उनसे पैसे भी मांगे थे जिस पर उन्होंने अपने बेटे मुख्यमंत्री मोहन यादव को ₹500 का नोट दिया था।

MP: सीएम मोहन यादव के पिता का स्वर्गवास, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here