Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

Editor in cheif
6 Min Read
उमरिया  (संवाद) । कौन कहता है कि आसमा में छेद नहीं हो सकता तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो। यह चंद पक्तिया उन नौजवानों के हौंसले को प्रेरित करती हैं जो अपने मंजिल में पहुंचने के लिए तैयारी कर रहे हैं। कुछ इसी तरह बीते दिनों अपनी दृढ़ शक्ति से उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली निवासी एक युवा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी मंजिल हासिल की और आज लोगों के लिए मिशाल बने हुए है।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

दरअसल एमपीईबी कालोनी बिरसिंहपुर पाली निवासी परीक्षित सिंह परिहार आज युवाओं के प्रेरणाश्रोत बने हुए है। जानकारी के मुताबिक परीक्षित सिंह परिहार इन दिनों न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में इंजीनियरिंग के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं जो अपने जिले और क्षेत्र का नाम न्यूजीलैंड में रोशन कर रहे हैं। परीक्षित सिंह परिहार बिरसिंहपुर पाली के एमपीईबी कालोनी में निवासरत विनोद सिंह परिहार के ज्येष्ठ सुपुत्र है। उनके पिता संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के सिविल विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं उनकी मां श्रीमती रश्मि सिंह गृहणी हैं और उनके छोटे भाई प्रशांत सिंह न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में इंजीनियर पद पर कार्यरत है।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

बताया गया है कि परीक्षित सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा जिले के सिरमौर में स्थित विद्या ज्योति स्कूल से आरंभ की थी जिसके बाद वह वर्ष 2003 से एमपीईबी कालोनी के महर्षि स्कूल और बोर्ड स्कूल में अध्यनरत रहे। इंजीनियरिंग की रुचि देखते हुए उनके पूज्य पिता विनोद सिंह ने परीक्षित को भोपाल के बंसल कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कराई वहीं से परीक्षित सिंह ने जीवन का लक्ष्य बनाया और जर्मनी के कंपनी टीयूव्ही, एसयूव्ही में प्रोजेक्ट इंजिनियर के पद पर पदस्थ हुए जो कुछ वर्षाे तक दिल्ली में अपनी सेवाएं देते हुए न्यूजीलैंड से सोलर विषय पर इंजीनियरिंग की और टीयूव्ही, एसयूव्ही  कंपनी में अब महाप्रबंधक पद पर पदस्थ हैं।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

परीक्षित सिंह परिहार के पिता विनोद सिंह परिहार से हासिल जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार द्वारा संचालित न्यूज़ीलैंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट फाइनेंस ने 78 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश पांच नए सौर ऊर्जा स्थलों के निर्माण के लिए किया जा रहा है जो फ़ार नॉर्थ सोलर फ़ार्म द्वारा संचालित होंगे। ये स्थल 1.13 गीगावाट स्वच्छ बिजली का उत्पादन करेंगे और इसे राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की एक दिलचस्प विशेषता यह है कि यह न्यूज़ीलैंड का 11वां सोलर पावर प्लांट होगा। इससे पहले 30 जून 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने पहले सोलर फ़ार्म का उद्घाटन किया था। इस महत्वपूर्ण परियोजना के सफल क्रियान्वयन में परीक्षित सिंह परिहार जो इंजीनियरिंग के महाप्रबंधक हैं तकनीकी नेतृत्व और उप स्टेशन डिजाइनों की विशेषज्ञता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

उनकी कुशलता और नवाचार ने परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने और इसे न्यूज़ीलैंड के राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने में मदद की है। बीते दिनों न्यूज़ीलैंड की संसद वेलिंगटन जिसे “बीहाइव” के नाम से भी जाना जाता है में हुए इस समझौते के हस्ताक्षर समारोह के दौरान परीक्षित सिंह परिहार के योगदान की सराहना प्रमुख राजनीतिक हस्तियों जैसे न्यूज़ीलैंड के बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन मंत्री क्रिस पेंक और जलवायु परिवर्तन और राजस्व मंत्री साइमन वॉट्स ने की। उन्होंने परीक्षित सिंह के तकनीकी डिज़ाइन और योजना में उनके महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की जो इस समझौते की रीढ़ माने जा रहे हैं। विशेष रूप से साइमन वॉट्स वही मंत्री हैं जिन्होंने हाल ही में भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का न्यूज़ीलैंड की ओर से स्वागत किया था।इसके अलावा एफएनएसएफ ने ट्रांसपावर के साथ 22 मिलियन डॉलर का कार्य समझौता किया है जो परीक्षित सिंह के पर्यवेक्षण में होगा।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

इस समझौते का उद्देश्य इन नए सोलर ऊर्जा विकास को राष्ट्रीय ग्रिड में सहजता से एकीकृत करना है। परीक्षित सिंह परिहार के निरंतर प्रयासों और उद्योग जगत के हस्तियों सहित सरकारी अधिकारियों के समर्थन से न्यूज़ीलैंड अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यात्रा में महत्वपूर्ण प्रगति करने के लिए तैयार है जो देश के लिए एक हरित भविष्य को सुरक्षित करेगा।

Umaria: परीक्षित ने किया न्यूजीलैंड में कमाल,न्यूजीलैंड में जीएम पद पर संभाल रहे कमान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *