हत्या का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले के बिलासपुर पुलिस चौकी अंतर्गत 5 हजार का इनामी हत्या के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना संबंध में कोतवाली टीआई सुंदरेश सिंह मराबी ने बताया गया कि दिनांक 13 अप्रैल को फरियादी जगदीश चौधरी निवासी बडखेरा चौकी बिलासपुर का डायल 100 पर सूचना दिया कि संतोष कोल द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है । मृतिका माया कोल अपने घर के अंदर विस्तर मे चित मृत हालत में पड़ी है, उसके बाये कन्धे और चेहरे मे चोटो के निशान व सूजन है । आरोपी संतोष कोल आये दिन अपनी पत्नी माया कोल से लड़ाई – झगड़ा व मारपीट करता था। कल रात मे भी माया कोल के साथ झगड़ा कर मारपीट कर रहा था। मारपीट के दौरान मृतिका के सीने पर गंभीर चोट पहुचाने से ही उसकी मृत्यु हुई है। घटना आस-पड़ोस के लोगो ने देखा और सुना है। सूचना पर आरोपी संतोष कोल के विरूद्ध अपराध क्र. 203/22 धारा 302 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करने हेतु 5 हजार के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी ।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविशंकर पाण्डेय के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली सुन्द्रेश सिंह मराबी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परतापूर्वक धरपकड़ करते हुए आरोपी संतोष कोल पिता सूरज कोल निवासी बडखेरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मराबी,उनि. अभिलाष सिंह चौकी प्रभारी बिलासपुर, सउनि. सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, प्र.आर. ताराचंद बघेल, सरमन सेन, डालचंद, इंद्रपाल सिंह, आर. प्रवेश कुमार, प्रमोद जाटव, जगदीश तिवारी, भगत सिंह, रवि दीवान, बृजेश यादव, रतन ताण्डेकर व आरपीएफ आर. विजय सिंह एवं  साइबर सेल उमरिया से राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *