अब विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के बनाये जाएंगे आयुष्मान कार्ड, आईटीआई छात्रों के लिए लगेगा अप्रेंटिस मेला

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उमरिया जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त पात्र विद्यार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपने विद्यालय के समस्त पात्र विद्यार्थियों का अपने विद्यालय के नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र / सीएससी सेन्टर से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन बच्चों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड की रिपोर्ट कक्षा 1 से 8 तक संबंधित बीआरसी व कक्षा 9 से 12 तक की रिपोर्ट संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के आई टी सेल के समन्वयक के मोबाईल नं. 9171946805 एवं 8085485404 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
आईटीआई छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 20 अप्रैल को
प्राचार्य औद्योगिक संस्था उमरिया शासकीय आई टी आई ने बताया कि  20 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय अप्रेटिसशिप मेला के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया है। मेले में यशस्वी ऐकेडमी, आईसेक्ट , एल एण्ड टी कान्ट्रक्शन, ग्रेट गैलान सहित अन्य प्रतिष्ठान व्यवसाय वेल्डर कोपा फिटर इलेक्ट्रीशियन डी एम एम आर ए सी आदि के लिए अप्रेंसिशिप मेले में कैंपस का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी अपने समस्त अभिलेखों तथा रिज्यूम के साथ 20 अप्रैल को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *