आग का तांडव:गेंहू की फसल सहित कई मकान जलकर खाक

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया/मानपुर (संवाद)। जिले के जनपद पंचायत मानपुर से सटे ग्राम पटेहरा के ग्राम कुठूलिया में आग का तांडव देखने को मिला है।भीषण आग की चपेट में कई एकड़ गेहूं के फसल के साथ क़ई मकान तबाह हो गए है।
बताया गया कि आग के तांडव देखकर गांव वाले भयभीत हो गए फिर भी उन्होंने आग बुझाने भरसक प्रयास कर रहे है। आग इतनी भीषण है कि अपेक्षा कृत काबू फिलहाल नही पाया जा सका है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस हादसे में मकान के अंदर रखे सिलिंडर के भी ब्लास्ट होने की खबर है।
घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार राजस्व रमेश परमार सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंची है,और आग को बुझाने में ज़रूरी मदद देने के प्रयास में जुटी है।बताया जाता है कि इस हादसे में आग की लपटों ने मकान को तो खाक किया ही है,मकान से सटे खेत मे खड़ी गेंहू की फसल को भी तबाह कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में तीन भाई अमृत लाल,बाबू लाल एवम श्यामबहादुर पिता किशोरा पाल का मकान पूरी तरफ राख में तब्दील हो गया है वही नन्दनीया पिता मदीना पनिका,नन्दलाल पिता खदरईहा पाल, रमेश पिता राममिलन पाल भी इस हादसे से जमकर प्रभावित हुए है। आग की वजह फिलहाल साफ नही हो पाई है,परन्तु इस हादसे के बाद तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल रही है।स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए प्रयासरत है परन्तु लपटे आक्रामक होने की वजह से आसपास के मकानों को अपने जद में ले रही हैऔर आग बेकाबू हो रही है। हादसे की गम्भीरता को देखते हुए दमकल वहान मौके पर पहुंचा है और आग बुझाना शुरू कर दिया है।
बता दे कि फायर बिग्रेड मानपुर नगरीय क्षेत्र में एक भी अग्निशामक यंत्र मौजूद नही है।इसी सप्ताह ग्राम गोवर्दे और सेमरी में भी आग ने क़ई मकानों और किसानों की फसलों को तबाह किया है।जिससे किसान जमकर प्रभावित हुए है। बहरहाल मानपुर क्षेत्र में अग्निशामक यंत्र की त्वरित व्यवस्था किये जाने की बेहद आवश्यकता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *